चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़े सांगठनिक बदलाव किए हैं. AAP ने बुद्धराम को प्रदेश का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही 4 नेताओं को प्रदेश उपाध्याक्ष की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि बुद्धराम बुढलाडा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से […]
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़े सांगठनिक बदलाव किए हैं. AAP ने बुद्धराम को प्रदेश का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही 4 नेताओं को प्रदेश उपाध्याक्ष की जिम्मेदारी दी है. बता दें कि बुद्धराम बुढलाडा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
आम आदमी पार्टी ने 4 नेताओं को पंजाब का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है, जिसमें जसवीर सिंह राजा गिल, अमनशेर सिंह शैरी, जगदीप सिंह काका बराड़ और तरूणप्रीत सिंह का नाम शामिल है. इसके साथ ही जगरूप सिंह सेखवां को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि दविंदरजीत सिंह लाड़ी को AAP की यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
Announcement 📢
➡️ @mla_budhram appointed as State Working President
➡️ @shery_kalsi, @RajaJasvir, @KakaJagdeep & @TarunpreetSondh as State Vice Presidents
➡️ @JagroopSekhwan as State Gen. Secretary
➡️ @Devinderdhos as Youth Wing State President
in AAP Punjab
Congratulations pic.twitter.com/IdT919HlSw— AAP Punjab (@AAPPunjab) June 12, 2023
बता दें कि, रविवार (11 जून) को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली आयोजित की थी. इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार के कई मंत्री, पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. महारैली के अगले ही दिन पंजाब में हुए बड़े सांगठनिक बदलाव को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.