Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भीषण बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 11 घायल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के हंटर क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार सिडनी के उत्तर-पश्चिम के ग्रेटा शहर के निकट बीते रविवार की रात करीब 12 बजे से पहले बस दुर्घटना […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भीषण बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, 11 घायल
  • June 12, 2023 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के हंटर क्षेत्र में एक बस दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार सिडनी के उत्तर-पश्चिम के ग्रेटा शहर के निकट बीते रविवार की रात करीब 12 बजे से पहले बस दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि इस बस में 40 लोग सवार होकर एक शादी से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है. हालांकि इस दुर्घटना में 18 लोग बाल-बाल बच गए.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस हादसे में घायल हुए 11 लोगों को हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से हॉस्पिटल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अनिवार्य परीक्षण और मूल्यांकन के लिए 58 वर्षीय बस चालक को क्षेत्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर यह दुर्घटना कैसे और किस वजह से हुई है. वहीं इस हादसे को लेकर सोमवार यानी आज जांच यूनिट और फॉरेंसिक टीम इसका विश्लेषण करेगी।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement