Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आज G-20 सम्मेलन को PM MODI करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

आज G-20 सम्मेलन को PM MODI करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

लखनऊ। भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 समूह के सम्मेलनों में आज हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक शुरू होगी। इस बैठक की अध्यक्षता विदेशमंत्री एस जयशंकर करेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष वीडियो संबोधन भी होगा। इसके बाद मंत्री […]

Advertisement
आज G-20 सम्मेलन को PM MODI करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
  • June 12, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 समूह के सम्मेलनों में आज हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक शुरू होगी। इस बैठक की अध्यक्षता विदेशमंत्री एस जयशंकर करेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष वीडियो संबोधन भी होगा। इसके बाद मंत्री समूह कूटनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। साथ ही तकनीक और सांस्कृतिक विरासत के आदान- प्रदान पर भी जोर दिया जाएगा।

G-20 सम्मेलन में विकास मॉडल पर होगी चर्चा

पीएम मोदी के संबोधन के बाद भविष्य के विकास मॉडल विषय पर चर्चा को लेकर दो सत्र तय किए गए है। पहला सत्र जहां बहुपक्षवाद में प्रगति के लिए सामूहिक कार्रवाई की रणनीति पर, वहीं दूसरा सत्र हरित विकास पर होगा। इसमें पर्यावरण के लिए सभी देशों को एक जीवनशैली अपनाने के दृष्टिकोण को बताया जाएगा।

रविवार को ही काशी पहुंच चुके है मेहमान

बता दें, दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 बड़े देशों के मेहमान रविवार को ही काशी पहुंच गए थे। इस दौरान एयरपोर्ट से होटल और गंगा घाटों तक भव्य स्वागत से सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे थे। मेहमानों ने काशी की सभ्यता, संस्कृति को नमन किया और उसके धार्मिक महत्व को समझा। इसके अलावा इन मेहमानों ने शाम को विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को भी देखा। अब जी-20 देशों के विकास मंत्री विकास का खाका खींचेंगे, फिर इसे अमल में लाने की रणनीति बनाएंगे।

तीन दिवसीय चलेगा सम्मेलन

जी-20 देशों के तीन दिवसीय (11-13 जून) सम्मेलन की शुरूआत रविवार की देर शाम गाला डिनर के साथ हुई। विदेश मंत्री डा एस जयशंकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अलग-अलग देशों के विकास मंत्रियों का स्वागत किया गया। साथ ही कहा गया कि बैठकों का दौर सोमवार से शुरू होगा। इससे पहले सभी मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा की जाएगी।

Advertisement