Advertisement

लॉरेंस से दूसरे कैदियों को खतरा? दिल्ली जेल में नहीं रखना चाहती पुलिस

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस कस्टडी तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब लॉरेंस बिश्नोई 14 जून तक के लिए पुलिस कस्टडी में रहेगा. दूसरी ओर दिल्ली जेल प्रशासन ने साफ़ कह दिया है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने पर उसे किसी भी जेल में […]

Advertisement
लॉरेंस से दूसरे कैदियों को खतरा? दिल्ली जेल में नहीं रखना चाहती पुलिस
  • June 11, 2023 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस कस्टडी तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब लॉरेंस बिश्नोई 14 जून तक के लिए पुलिस कस्टडी में रहेगा. दूसरी ओर दिल्ली जेल प्रशासन ने साफ़ कह दिया है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने पर उसे किसी भी जेल में ना रखा जाए. दरअसल जेल प्रशासन ने साफ़ मांग की है कि लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की किसी भी जेल की जगह पंजाब की किसी जेल में भेज दिया जाए. इसके लिए एक दिल्ली जेल प्रशासन की ओर से बकायदा एप्लिकेशन दी गई है. इस एप्लिकेशन को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने कस्टडी पूरी होने के बाद गैंगस्टर को भटिंडा जेल को सुपुर्द करने के आदेश दिए हैं.

सुरक्षा के इंतज़ाम पर सवाल

बता दें, काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था जहां से उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया और गुजरात पुलिस उसे लेकर साबरमती जेल चली गई थी. इसके बाद एक मामले को लेकर मई के आखिरी सप्ताह में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई को कस्टडी में लिया था और उसे दिल्ली लाया गया था. कोर्ट ने तब उसे रिमांड पर भेज दिया था. इसके बाद उसे आज यानी 11 जून को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस की मांग मानते हुए कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी को 14 जून तक बढ़ा दिया. इसके बाद दिल्ली जेल प्रशासन ने मांग करते हुए कहा कि कस्टडी पूरी होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को सीधा भटिंडा जेल को सौंप दिया जाए. सुरक्षा के इंतज़ाम को देखते हुए ये आदेश दिए गए हैं.

 

वहीं भेजा जाए: दिल्ली पुलिस

अपनी एप्लीकेशन में दिल्ली पुलिस ने लिखा था कि लारेंस बिश्नोई के दिल्ली के जेल में रहने से कानून व्यवस्था को खतरा है. पहले NIA ने लॉरेंस को बठिंडा जेल से रिमांड पर लिया था, इसके बाद गुजरात पुलिस ने और अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर को कस्टडी में लिया हुआ है. इसी को देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई को जिस जेल से एजेंसियों ने कस्टडी में लिया था, उसे सीधा उसी जेल में भेजा जाए, न की दिल्ली की जेल में. इस चिट्ठी में लॉरेंस की जान को खतरा भी बताया गया है. साथ ही गैंगवार की आशंका भी जताई गई है. बता दें, पहले ही दिल्ली समेत पूरे देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में टिल्लू तजपुरिया हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement