भोपाल। मध्यप्रदेश में आज यानी 10 जून को एक नया अध्याय जुड़ रहा है। प्रदेश की सवा करोड़ गरीब एवं मध्यमवर्गीय बहनों के जीवन में उजाला लाने के लिए लाड़ली बहन योजना से एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में डालें। शिवराज सिंह जबलपुर मुख्यालय से शाम 6:00 बजे राज्य आयोजन कार्यक्रम में बहनों से […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज यानी 10 जून को एक नया अध्याय जुड़ रहा है। प्रदेश की सवा करोड़ गरीब एवं मध्यमवर्गीय बहनों के जीवन में उजाला लाने के लिए लाड़ली बहन योजना से एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खाते में डालें। शिवराज सिंह जबलपुर मुख्यालय से शाम 6:00 बजे राज्य आयोजन कार्यक्रम में बहनों से बात करेंगे और एक क्लिक से राशि का वितरण करेंगे
लाड़ली बहन योजना मध्य प्रदेश द्वारा महिलों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्यक्रम है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वर्ष के आयु से काम महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये दिए जाएंगे। ये 12 हजार प्रतिमाह 1000 रुपया के रूप में दिया जाएगा। जो हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंच जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने इसके लिए 60 हजार करोड़ रूपये का बजट रखा है। आज इस योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में डाला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि मेरी बहनों,आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का मैं आज लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए आपके खाते में डालूंगा। साथ ही सायं 6 बजे जबलपुर में आपसे प्रत्यक्ष रूप से और पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से आपसे अपने दिल की बात करूंगा। आपकी खुशी, मेरा जीवन है।
Mumbai: बिना फोन 2BHK फ्लैट में रहते हैं रतन टाटा के छोटे भाई जिमी नवल टाटा, जानिए पूरी कहानी
Apple Vision Pro: एप्पल ने लॉन्च किया अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, जानिए क्या है इसमें खास