UP: सीरियल देख रही थी पत्नी, टीवी बंद ना करने पर पति ने मार दी गोली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां अपनी पत्नी के टीवी देखने की आदत से परेशान होकर एक पति ने उस पर गोली चला दी. दरअसल जब एक महिला टीवी में सीरियल देख रही थी तो उसके शराबी पति ने उससे टीवी बंद करने के लिए कहा. […]

Advertisement
UP: सीरियल देख रही थी पत्नी, टीवी बंद ना करने पर पति ने मार दी गोली

Riya Kumari

  • June 9, 2023 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहां अपनी पत्नी के टीवी देखने की आदत से परेशान होकर एक पति ने उस पर गोली चला दी. दरअसल जब एक महिला टीवी में सीरियल देख रही थी तो उसके शराबी पति ने उससे टीवी बंद करने के लिए कहा. जब महिला ने ऐसा नहीं किया तो दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में पति ने पत्नी पर गोली चला दी.

टीवी को लेकर बढ़ा विवाद

पूरी वारदात रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के समोदिया गांव से सामने आई है जहां आरोपी श्यामलाल अपने परिवार के साथ रहता है.शुक्रवार को जब श्यामलाल की पत्नी टीवी पर सीरियल देख रही थी तो उसने अपनी पत्नी को टीवी बंद करने के लिए कहा. लेकिन आरोपी पति की पत्नी नहीं मानी जिस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान श्यामलाल इतना नाराज़ हो गया कि उसने अपनी लाइसेंसी गन से पत्नी पर ही गोली चला दी. इस दौरान गोली जाकर महिला के दाहिने हाथ में लगी.

बेटे ने पिता के खिलाफ दी तहरीर

पत्नी को गोली मारने के बाद आरोपी श्यामलाल मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में परजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां दूसरों ने उसका उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफेर कर दिया गया. महिला के बेटे ने इस पूरे मामले को लेकर सवार थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली है. आरोपी और उसकी बंदूक दोनों को गिरफ्त में ले लिया गया है. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है जिसका उपचार किया जा रहा है. पीड़िता के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement