Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने की OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात, AI को लेकर हुई चर्चा

PM मोदी ने की OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात, AI को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 9 जून को OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन के साथ बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं में भारत के तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की काफी संभावनाएं हैं। इस बैठक के बाद सैम ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बात […]

Advertisement
PM मोदी ने की OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात, AI को लेकर हुई चर्चा
  • June 9, 2023 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 9 जून को OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन के साथ बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं में भारत के तकनीकी कौशल को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की काफी संभावनाएं हैं। इस बैठक के बाद सैम ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बात पर ट्वीट करके धन्यवाद कहा।

सैम ऑल्टमैन ने किया ट्वीट

सैम ऑल्टमैन ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनकी PM नरेंद्र मोदी के साथ शानदार बातचीत रही। जिसमें भारत के अविश्वसनीय तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र पर चर्चा हुई और AI से देश को कैसे लाभ हो सकता है इस बार बात हुई। आखिर में सैम ने पीएमओ के सभी लोगों के साथ बैठक में अच्छे लगने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में सैम ऑल्टमैन को ज्ञानवर्धक बातचीत के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है कि भारत के टेक इकोसिस्टम को बढ़ाने में AI की क्षमता वास्तव में विशाल है वह भी विशेष रूप से युवाओं के बीच। हम उन सभी सहयोगों का स्वागत करते हैं जो हमारे नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं।

OpenAI क्या है ?

OpenAI एक निजी शोध पहल है जिसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को ऐसे तरीकों से विकसित करना और निर्देशित करना है जिससे मानवता को समग्र रूप से लाभ हो। कंपनी की स्थापना सैम ऑल्टमैन, एलोन मस्क और अन्य लोगो ने 2015 में की थी। इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है।

OpenAI को इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आपके पास पहले से एक OpenAI खाता है, तो बस लॉगिन करके अपना काम शुरू कर सकते है, और अगर आपके पास एक खाता नहीं है, तो अपने ईमेल और फोन नंबर के साथ एक नया खाता बनाए। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर पर chat.openai.com टाइप करके सीधे चैटजीपीटी तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़िए :

 

 

 

Advertisement