Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 27 वर्ष बाद भारत में होने जा रहा है Miss World कॉम्पटीशन, 130 देश की कंटेस्टेंट लेंगी हिस्सा

27 वर्ष बाद भारत में होने जा रहा है Miss World कॉम्पटीशन, 130 देश की कंटेस्टेंट लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली: इस साल 2023 मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट इवेंट का आयोजन भारत में होने वाला है. बता दें कि भारत में ये आयोजन 27 साल के बाद हो रहा है. हाल ही में इसकी सूचना मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने दी है. जूलिया मॉर्ले ने दी जानकारी इस […]

Advertisement
Miss World 2023 In India
  • June 9, 2023 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल 2023 मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट इवेंट का आयोजन भारत में होने वाला है. बता दें कि भारत में ये आयोजन 27 साल के बाद हो रहा है. हाल ही में इसकी सूचना मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने दी है.

जूलिया मॉर्ले ने दी जानकारी

इस साल के इवेंट की जानकारी देते हुए जूलिया मॉर्ले ने कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही हैं कि 71वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार भारत में होने जा रहा है. भारत से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है. जूलिया मॉर्ले ने आगे कहा कि 30 वर्ष पहले जब में यहां आई थी तभी इंडिया मेरे दिल में बस गया था. वहीं पिछले साल 2022 में मिस वर्ल्ड की विनर रही कैरोलीना बिएलावस्का ने इस बात पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि भारत खुली बाहों से इस शानदार इवेंट का वेलकम करने के लिए तैयार है.

130 देशों की कंटेस्टेंट लेंगी हिस्सा

जानकारी के मुताबिक इस ग्रैंड इवेंट में 130 से अधिक देशों की कंटेस्टेंट शामिल होंगी. जो इस इवेंट में होने वाले कई लेवल्स से गुजरेंगी. इस इवेंट में टैलेंट और स्पोर्ट्स की चुनौतियां होंगी. वहीं इस ब्यूटी पेजेंट इवेंट का फाइनल राउंड इसी साल के आखिर में नवंबर या दिसंबर के महीने में किया जाएगा. बता दें कि मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2023 27 साल के बाद फिर से भारत में होने जा रहा है. जानकरी के अनुसार इससे पहले ये ग्रैंड इवेंट साल 1996 में इंडिया में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़िए :

Tags

Advertisement