Advertisement
  • होम
  • top news
  • बालासोर हादसे पर बोले ओवैसी, 3 ट्रेनों की टक्कर तो रोक नहीं पाए, बात विश्व गुरु बनाने की करते हैं

बालासोर हादसे पर बोले ओवैसी, 3 ट्रेनों की टक्कर तो रोक नहीं पाए, बात विश्व गुरु बनाने की करते हैं

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे को लेकर सियासत जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस भीषण हादसे को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही हैं. इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है […]

Advertisement
बालासोर हादसे पर बोले ओवैसी, 3 ट्रेनों की टक्कर तो रोक नहीं पाए, बात विश्व गुरु बनाने की करते हैं
  • June 9, 2023 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए ट्रेन हादसे को लेकर सियासत जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस भीषण हादसे को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ी कर रही हैं. इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये लोग तीन ट्रेनों की टक्कर को तो रोक नहीं पाए और बात करते हैं देश को विश्व गुरु बनाने की. बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1100 के करीब लोग घायल हो गए.

विपक्षी नेताओं ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रेल मंत्री के इस्तीफे की बात कह चुके हैं. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अटल सरकार में जब मैं रेल मंत्री था, उस दौरान बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इसके बाद मैंने दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

शुभेंदु बोले- हादसे के पीछे टीएमसी का हाथ

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारियों के फोन को टेप किया और फिर उसे ट्विटर पर डाल दिया. दोनों रेल अधिकारियों के बीच की बातचीत इन्हें कैसे पता चली? इसके पीछे टीएमसी की साजिश है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि यह बातचीत कैसे लीक हुई इसकी जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर मैं इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि इस दुखद हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. ऐसा करके देश को बदनाम नहीं करना चाहिए. देश का कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करता है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement