Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, जेपी नड्डा ने दिल्ली में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग

बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, जेपी नड्डा ने दिल्ली में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में इस वक्त बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बैठकों के जरिए आगामी चुनावों के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

Advertisement
बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, जेपी नड्डा ने दिल्ली में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ की मीटिंग
  • June 9, 2023 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में इस वक्त बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बैठकों के जरिए आगामी चुनावों के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहा है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में सुनील बंसल समेत कई प्रदेश प्रभारी और प्रदेश संगठन मंत्री शामिल हुए.

बुधवार को शाह और नड्डा ने की थी बैठक

इससे पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में एक बड़ी बैठक हुई थी. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष शामिल हुए. बताया गया कि 1 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई और रणनीति तैयार की गई.

मिशन साउथ को लेकर मीटिंग में हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों, पार्टी की ओर से चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान, पार्टी के विस्तार अभियान को लेकर बातचीत हुई. इसके साथ ही मिशन साउथ को लेकर मीटिंग में विशेष चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी की कोशिश में जुटी बीजेपी की नजरें दक्षिण भारत पर हैं. भाजपा दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन कर उत्तर भारत से हो रहे सीटों के नुकसान की भरपाई करना चाहती है.

Advertisement