Advertisement

हम सब एक हो गए तो कोई नहीं टिकने वाला.. तेजस्वी यादव ने भरी 2024 के लिए हुंकार

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने 2024 के लिए हुंकार भर दी है. तेजस्वी ने गुरुवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम सभी विपक्षी दल एक हो गए तो कोई नहीं टिकने वाला है. फिर चाहे वो मोदी जी हों या […]

Advertisement
हम सब एक हो गए तो कोई नहीं टिकने वाला.. तेजस्वी यादव ने भरी 2024 के लिए हुंकार
  • June 9, 2023 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने 2024 के लिए हुंकार भर दी है. तेजस्वी ने गुरुवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम सभी विपक्षी दल एक हो गए तो कोई नहीं टिकने वाला है. फिर चाहे वो मोदी जी हों या फिर कोई और. इसके साथ ही आरजेडी नेता ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

काम के नाम पर कुछ नहीं किया है

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है. इस सरकार ने काम के नाम पर कुछ नहीं किया है. चुनाव से पहले बातें कही जाती थी कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए दिए जाएंगे, स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी, किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया.

सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं

बिहार के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जब हम मोदी सरकार से महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सवाल करते हैं तो ये बीजेपी वाले लोग हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद की बात करने लगते हैं. इन्हें सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बात करना आता है. ये लोग समाज में जहर बोते हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हम सब विपक्षी दलों के लोग एक हो गए तो मोदी जी हो या और कोई हो वो हमारे सामने टिकने वाला नहीं है.

2024 के आम चुनाव का बजा बिगुल

बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी आम चुनाव के लिए कमर कस ली है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी-बड़ी रैलियां कर बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने भी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. जहां कुछ विपक्षी दलों ने चुनाव पूर्व गठबंधन की किसी संभावना से इनकार करते हुए अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है. वहीं कुछ दल ऐसे हैं जो चाहते हैं कि विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर चुनाव लड़ें. इससे बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा होगा और विपक्षी वोटों में बिखराव नहीं हो पाएगा.

Advertisement