Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की बेटी की हुई शादी, सामने आई खास तस्वीर

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की बेटी की हुई शादी, सामने आई खास तस्वीर

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की कल गुरुवार को शादी हो गई है. ये वेडिंग बेंगलुरु स्थित घर में ही संपन्न हुई है. वहीं शादी के फंक्शन की खास तस्वीर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घर में सादे समारोह में परकला वांगमयी शादी के बंधन में बंध गई है, […]

Advertisement
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की बेटी की हुई शादी, सामने आई खास तस्वीर
  • June 9, 2023 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की कल गुरुवार को शादी हो गई है. ये वेडिंग बेंगलुरु स्थित घर में ही संपन्न हुई है. वहीं शादी के फंक्शन की खास तस्वीर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक घर में सादे समारोह में परकला वांगमयी शादी के बंधन में बंध गई है, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.

शादी के फंक्शन में राजनीतिक हस्तियां नहीं नजर आईं. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी के पति का नाम प्रतीक है. वहीं परकला वांगमयी की शादी ब्राह्मण परंपरा के मुताबिक और साथ ही उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद से संपन्न हुई.

Nirmala Sitharaman Daughter Parakala Vangmayi Wedding Photo | Nirmala Sitharaman Daughter Wedding: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी, तस्वीर आई सामने

लोग कर रहे सादगी भरे शादी फंक्शन की तारीफ

इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वायरल वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है, साथ ही वित्त मंत्री पास में मौजूद नजर आ रही हैं. कुछ लोग सादगी भरे शादी फंक्शन की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

ಉಡುಪಿ ಮಠದ ಸಂಪ್ರದಾಯ ಪ್ರಕಾರ ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ನೆರವೇರಿದ ಕೇಂದ್ರ ಸಚಿವೆ ನಿರ್ಮಲಾ ಸೀತಾರಾಮನ್ ಪುತ್ರಿ ವಿವಾಹ- Kannada Prabha

मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं परकला वांगमयी

जानकारी के अनुसार परकला वांगमयी पेशे से मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं. बता दें कि परकला वांगमयी ने मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न विश्वाविद्यालय से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में बीए और एमए किया है. इतना ही नहीं फिर परकला वांगमयी ने लाइव मिंट, हिंदू और वॉइस ऑफ फैशन जैसे संस्थानों के साथ भी काम किया है.

 

Advertisement