Advertisement

गैंगस्टर जीवा की पत्नी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जताई अपनी हत्या की आशंका

नई दिल्ली/लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोर्ट परिसर में भीड़ के बीच हुए इस हत्याकांड ने राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया. इस बीच अब जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम […]

Advertisement
गैंगस्टर जीवा की पत्नी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जताई अपनी हत्या की आशंका
  • June 8, 2023 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली/लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोर्ट परिसर में भीड़ के बीच हुए इस हत्याकांड ने राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया. इस बीच अब जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पायल ने अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की है. उन्होंने उच्चतम न्यायालय में कहा कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या हो सकती है, इसलिए उसे गिरफ्तारी से संरक्षण मिले. मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा याचिका की कॉपी यूपी सरकार के वकीले को दें, इसके बाद कोर्ट सुनवाई करेगा.

जीवा की हत्या के लिए तैयार था प्लान B

बता दें कि वकील की ड्रेस में आए हमलवार ने बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में सबके सामने जीवा को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच गोलीकांड में अब बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि जीवा की हत्या के लिए प्लान ‘बी’ भी तैयार था. कोर्ट परिसर में एक से ज्यादा शूटर मौजूद थे. संजीव माहेश्वरी पर गोली बरसाने वाला विजय यादव वहां अकेले नहीं था, उसके साथी भी वहां मौजूद थे. अगर संजीव जीवा कोर्ट से भागने की कोशिश करता तो दूसरा साथी उस पर गोली चला देता.

मां और बच्ची के साथ दो सिपाही घायल

इस घटना में एक बच्ची, उसकी मां और दो सिपाही भी घायल हो गए. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर भाग रहे आरोपी विजय यादव को वकीलों ने पकड़ लिया, हालांकि तीन अन्य शूटर फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए आरोपी की वकीलों ने खूब पिटाई भी की. गोलीबारी में घायल हुए एक सिपाही ने बताया कि जैसे ही हम लोग कोर्ट के पास पहुंचे वैसे ही हमलावर ने गोली चलाना शुरू कर दिया. सिपाही ने कहा कि हमले के दौरान मैं सबसे आगे खड़ा था, जिस कारण मेरे पैर में भी गोली लगी. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने गेट पर संजीव जीवा को गोली मार दी.

Advertisement