शिंदे गुट के नेता ने शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे को दी गोली मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे को शिंदे गुट के एक नेता ने जान से मारने की धमकी दी है. आनंद दुबे ने बताया कि फोन कॉल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले शख्स ने शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता से कहा कि […]

Advertisement
शिंदे गुट के नेता ने शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे को दी गोली मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

Vaibhav Mishra

  • June 8, 2023 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे को शिंदे गुट के एक नेता ने जान से मारने की धमकी दी है. आनंद दुबे ने बताया कि फोन कॉल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले शख्स ने शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता से कहा कि तू खुद को छत्रपति शिवाजी का वंशज समझता है क्या? बहुत ज्यादा बोल रहा है, कम बोल वरना गोली मार दी जाएगी. धमकी मिलने के बाद आंनद दुबे ने मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस जांच ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फोन करने वाले आरोपी का पता लगाया जा रहा है.

शिंदे सरकार पर हमलावर है उद्धव गुट

बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता लगातार महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमलावर हैं. बीते दिनों राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि पहले शिवसेना का आलाकमान महाराष्ट्र में था लेकिन अब आलाकमान दिल्ली में है. इस सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इससे साफ पता चल रहा है कि यह सरकार जा रही है.

महाविकास अघाड़ी पूरी तरह एकजुट है

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) एकजुट है. गठबंधन की तीनों पार्टियों, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा था कि अगर हमने साथ मिलकर अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव और फिर महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो हम मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को हरा देंगे.

महाराष्ट्र में ‘बालासाहेब’ की बात… दिल्ली जाकर ‘मुजरा’ करने लगते हैं- संजय राउत का शिंदे पर बड़ा हमला

संजय राउत बोले- सचिन और विराट की तरह ही धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं राहुल गांधी

Advertisement