Advertisement

मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम में 15 मिनट में 7 पशुओं की मौत, मचा हड़कंप

भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिल के घानाबड़ गांव में 15 मिनट के अंदर ही सात पशुओं की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और पशुओं की मौत मामले में त्वरीत जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि गायों की मौत सफाया खाने […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम में 15 मिनट में 7 पशुओं की मौत, मचा हड़कंप
  • June 8, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिल के घानाबड़ गांव में 15 मिनट के अंदर ही सात पशुओं की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और पशुओं की मौत मामले में त्वरीत जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि गायों की मौत सफाया खाने से हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नर्मदापुरम जिल के घानाबड़ गांव में सात पशुओं में चार गाय, दो बैल और एक बछड़ा के शव अलग-अलग स्थानों पर काफी फूले हुए पड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि सभी शव देखने में एक जैसे लग रहे थे. वहीं डॉक्टर और ग्रामीण द्वारा मूंग की फसल में सफाया खाने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीण ने क्या कहा?

इस संबंध में घानाबड़ निवासी दिलीप ने बताया कि किसान लोग सुबह के वक्त पशुओं को भागते हुए लेकर आ रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे करीब सात पशुओं की मौत हुई है जो अलग-अलग जगहों पर पड़ी हुई मिली है. मृत पशुओं में चार गाय, दो बैल और एक बछड़ा है। दिलीप ने बताया कि मूंग में सफाया डाला जा रहा है. हो सकता है कि सफाया खाने की वजह से पशुओं की मौत हुई हो. दिलीप का कहना है कि 15 के अंदर ही करीब 7 पशुओं की मौत हुई है।

पशु चिकित्सक ने क्या कहा?

इस संबंध में वरिष्ठ पशु चिकित्सक सर्जन डॉ शैलेंद्र नेमा ने बताया कि घानाबड़ सड़क किनारे सात पशुओं की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि खेतों में जो सल्फास डाला जा रहा है और अभी के समय में बारिश हो रही है. और बारिश का पानी जानवर पी रहे हैं. इसी वजह से पशुओं की मौत हो सकती है।

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement