Advertisement

IND vs AUS Live: काली पट्टी बांधकर फाइनल मुकाबले में उतरी भारतीय टीम, जानिए वजह

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. मरने वालों को दी श्रद्धांजलि ओडिशा में 2 […]

Advertisement
IND vs AUS Live: काली पट्टी बांधकर फाइनल मुकाबले में उतरी भारतीय टीम, जानिए वजह
  • June 7, 2023 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है.

मरने वालों को दी श्रद्धांजलि

ओडिशा में 2 जून को रेल हादसा हुआ था जिसमें लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे. इस दुर्घटना में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे है. मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी थी.

हेड ने लगाया शतक

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी की.स्टिव स्मीथ काफी धीरे बल्लेबाजी कर रहे है. स्मिथ नाबाद 53 रन बनाक क्रीज पर खड़े है वहीं उनका साथ दे रहे ट्रेविस हेड ने तेज बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया ने 65 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए है. वहीं शमी,सिराज और ठाकुर को एक-एक सफलता मिली है.

वॉर्नर और लाबुशेन भी सस्ते में आउट

ख्वाजा के बाद स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 43 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत के हाथों कैच करवाया. इसके बाद टीम इंडिया को तीसरी सफलता मार्नस लाबुशेन के रूप में मिली, टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज को सिराज ने अपना शिकार बनाया.

10 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी है. अगर भारतीय टीम ये मैच पर पकड़ बनाए रखती है तो ये फाइनल मुकाबला जीत जाएगी. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा भी खत्म हो जाएगा.

IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन

Advertisement