• होम
  • राज्य
  • UP: राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ AAP का साथ देगी सपा, केजरीवाल ने अखिलेश को दिया धन्यवाद

UP: राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ AAP का साथ देगी सपा, केजरीवाल ने अखिलेश को दिया धन्यवाद

लखनऊ। दिल्ली सीएम और AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव से मिले. महत्वपूर्ण बैठक के बाद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान केजरीवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद जताया है. राज्यसभा में समर्थन करगी सपा यदि गैर-बीजेपी पार्टियां एक साथ […]

राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ AAP का साथ देगी समाजवादी पार्टी, केजरीवाल ने अखिलेश का जताया धन्यवाद
  • June 7, 2023 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। दिल्ली सीएम और AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव से मिले. महत्वपूर्ण बैठक के बाद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान केजरीवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद जताया है.

राज्यसभा में समर्थन करगी सपा

यदि गैर-बीजेपी पार्टियां एक साथ आती हैं, तो यह अध्यादेश राज्यसभा में पराजित हो सकता है. इससे एक मजबूत संदेश जाएगा कि मोदी सरकार 2024 में सत्ता में नहीं आ रही है. मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी राज्यसभा में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश खिलाफ AAP पार्टी का समर्थन करेगी.

सपा पार्टी के कार्यालय में हुई बैठक

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लखनऊ में सपा कार्यालय में पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस बैठक में दोनो पार्टियों के कई प्रमुख नेता शामिल हुए.

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

लखनऊ के समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस बैठक में पंजाब सीएम भगवंत मान, पार्टी सांसद सजंय सिंह, मंत्री आतिशी सिंह मौजूद रहीं. वहीं सपा के खेमे से अखिलेश यादव के साथ पार्टी महासचिव शिवपाल यादव मौजूद रहें. मीटिंग के बाद अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.