• होम
  • Breaking News Ticker
  • कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राम मंदिर पर दिया बयान, भाजपा ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राम मंदिर पर दिया बयान, भाजपा ने किया पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है। सैम पित्रोदा ने कहा कि, हमारे सामने इस समय बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्या है। इनके बारे में कोई बात ना करके हर कोई राम, हनुमान और मंदिर की बात करते रहता […]

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राम मंदिर पर दिया बयान, भाजपा ने किया पलटवार
inkhbar News
  • June 7, 2023 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है। सैम पित्रोदा ने कहा कि, हमारे सामने इस समय बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्या है। इनके बारे में कोई बात ना करके हर कोई राम, हनुमान और मंदिर की बात करते रहता है और मैं कह चुका हूं कि मंदिरों से रोजगार नहीं मिलने वाला है। वहीं भाजपा ने अब इस मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

भाजपा ने क्या कहा

मामले पर भाजपा नेता तरुण चुग ने कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला न हो, इसके लिए ये लोग अदालत जाते हैं। मंदिर के निर्माण का काम शुरू ना हो इसके लिए भी अदालत जाते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के तथाकथित विदेशी संस्कृति से प्रभावित नेताओं को श्रीराम जन्मभूमि से इतनी ईर्ष्या क्यों है ?

इसके अलावा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो खुद बेरोजगार हो, ऐसा व्यक्ति दूसरे युवाओं को बेरोजगारी पर चिंता करने का नैतिक अधिकार नहीं रखता है।

अक्सर विवादों में रहते है सैम पित्रोदा

बता दें, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरे रहते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद कांग्रेस की बयान को लेकर कड़ी आलोचना हुई थी।