Delhi: गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर कुकी समाज के लोगों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। मणिपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद 3 मई को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग समुदायों के साथ बैठक कर राज्य में शांति बहाली करने की अपील की थी। इसके अलावा हिंसा की जांच के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश […]

Advertisement
Delhi: गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर कुकी समाज के लोगों का प्रदर्शन

Vikas Rana

  • June 7, 2023 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। मणिपुर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद 3 मई को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग समुदायों के साथ बैठक कर राज्य में शांति बहाली करने की अपील की थी। इसके अलावा हिंसा की जांच के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन भी किया गया। इसके बाद आज मणिपुर में शांति को वापस लाने के लिए कुकी समाज के लोगों ने दिल्ली में अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

राज्य में शांति हो बहाल – कुकी समाज

बता दें, गृहमंत्री के घर के बाहर कुकी समाज के लोगों का प्रदर्शन करने का मुख्य कारण राज्य में फिर से शांति को बहाल करना है। कुकी समाज के लोगों का कहना है कि, अमित शाह ने अपने मणिपुर दौरे के दौरान कहा था कि राज्य में शांति वापस लौटेगी, इस पर बात करने के लिए आज हम गृहमंत्री से मिलने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि, गृहमंत्री द्वारा आश्वासन देने के बाद भी कुकी समाज के खिलाफ हिंसा हो रही है।

इसीलिए शांति की मांग करते हुए हम गृहमंत्री से शांतिपूर्ण तरीके से मिलने आए हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कुकी समाज के लोगों से गृहमंत्री के आवास के बाहर ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील की। बता दें, प्रदर्शन कर रहे लोगों में मणिपुर के कुकी, जोमी, हमार और मिजो समुदाय के लोग शामिल हैं।

Advertisement