पटना: एक बार फिर प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. जहां उन्होंने इस बार नीतीश कुमार को अंधों में काना राजा बता दिया है. बताया अंधों में काना राजा दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. […]
पटना: एक बार फिर प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. जहां उन्होंने इस बार नीतीश कुमार को अंधों में काना राजा बता दिया है.
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. वह लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं और विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. इस बीच एक बार फिर जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार को टारगेट करते हुए PK ने कहा है कि बिहार देश का फिसड्डी राज्य है और नीतीश दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस तरह मिल रहे हैं जैसे उन्होंने बिहार को अमेरिका ही बना दिया हो. वह आगे कहते हैं कि नीतीश कुमार की हालत अंधों में काना राजा के समान है.
इतना ही नहीं नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता को लेकर चल रही कवायद पर हमला करते हुए राजनीतिक रणनीतिकार पीके ने आगे कहा कि नीतीश कुमार पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी हालत अंधों में काना राजा की तरह हो गई है. लेकिन नीतीश कुमार को भ्रम हो गया है कि बिहार में वह ही एकमात्र पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. प्रशांत किशोर ने आगे तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार सोचते हैं कि मैं ही सब जानता हूं, मुझे ही सब मालूम है. उन्होंने अपने अस-पास सभी बेवक़ूफ़ लोगों को बैठाया है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में बिहार में ऐसे नेता भी हैं जिन्हें अपना नाम लिखना नहीं आता. वह आगे कहते हैं कि नीतीश कुमार को अपना नाम लिखना आता है तो लोगों को ये लगता है कि वह बड़े विद्वान हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार का हाल चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा क्योंकि नीतीश और RJD का अपना कोई ठिकाना नहीं है. वह आगे कहते हैं कि ये लोग क्या किसी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.