मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना का परिवार इन दिनों काफी दर्द से गुजर रहा है. पिछले महीने मई में उनके पिता का निधन हो गया. जिसके बाद से ही उनके परिवार में दुख का माहौल छा गया है. अब इस दौरान आयुष्मान खुराना उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां आयुष्मान […]
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना का परिवार इन दिनों काफी दर्द से गुजर रहा है. पिछले महीने मई में उनके पिता का निधन हो गया. जिसके बाद से ही उनके परिवार में दुख का माहौल छा गया है. अब इस दौरान आयुष्मान खुराना उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए. जहां आयुष्मान और उनकी मां के साथ उनके भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना भी स्पॉट हुए है. इस बीच दोनों ही एक्टर्स अपनी मां पूनम को संभालते हुए नजर आए.
आयुष्मान खुराना को कल सोमवार (5 जून) रात उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर देखे गए. इस दौरान आयुष्मान लाइट ग्रीन टी शर्ट और ब्लैक हुडी पर सनग्लासेस के साथ मास्क लगाए हुए स्पॉट किए गए, तो वहीं दूसरी तरफ अपारशक्ति ब्लू टीशर्ट और मैचिंग हुडी के साथ क्रीम जैकेट में दिखे थे. वहीं उनकी मां ब्लैक ऑउटफिट में दिखी. सबसे खास बात ये है कि इस दौरान अपारशक्ति और आयुष्मान खुराना अपनी मां के आसपास उनकी काफी केयर करते नजर आए.
दरअसल एक हफ्ते पहले आयुष्मान खुराना ने अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें आयुषमान खुराना ने अपनी मां की जिम्मेदारियों की बात कही थी. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- मां का ख्याल रखना है और हमेशा उनके साथ रहना है. पिता जैसा बनने के लिए बेहद दूर जाना पड़ता है अपने पिता से…पहली बार ऐसा लग रहा है कि मेरे पापा काफी दूर और बेहद करीब है हमारे. एक्टर ने आगे कहा कि शुक्रिया पापा..आपकी अच्छी परवरिश, प्यार, सेंस ऑफ ह्यूमर और इतनी खूबसूरत यादो के लिए. बता दें कि पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का निधन इसी साल,19 मई को हुआ था. इतना ही नहीं ज्योतिषाचार्य पी खुराना ज्योतिष की दुनिया में बड़ा नाम थे.