Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीबीआई ने शुरू की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच, टीम ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा

सीबीआई ने शुरू की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच, टीम ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा

भुवनेश्वर: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि CBI की 10 सदस्यीय टीम ने कल सोमवार (5 जून) को बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जांच शुरू की। पूर्व तट रेलवे के अंतर्गत खुर्दा रोड डिवीजन […]

Advertisement
सीबीआई ने शुरू की ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच, टीम ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा
  • June 6, 2023 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि CBI की 10 सदस्यीय टीम ने कल सोमवार (5 जून) को बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और दुर्घटना की जांच शुरू की। पूर्व तट रेलवे के अंतर्गत खुर्दा रोड डिवीजन के डीआरएम रिंकेश रे ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की CBI जांच शुरू हो गई है। लेकिन अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

रेलवे बोर्ड ने कल रविवार को घटना की CBI जांच की सिफारिश की थी। इससे पहले रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इस बीच वह बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट पर भी गए। जानकारी के मुताबिक 3 जून को बालासोर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेन हादसे को लेकर भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

3 घायलों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर हुई 278

वहीं, रेलवे ने बताया कि सोमवार को 3 घायलों की मौत के बाद ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 278 हो गई। हालांकि, ओडिशा सरकार के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या अब भी 275 है। खुर्दा रोड मंडल के डीआरएम रिंकेश रे का कहना है कि 2 जून को 3 ट्रेनों की आपस में टक्कर की वजह से हुए हादसे में 278 लोगों की मौत हुई है और 1100 लोग घायल हुए हैं।

सीएम ममता ने आंकड़ों पर किया सवाल

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के अगले दिन मरने वालों की संख्या 288 बताई गई थी, लेकिन सरकार ने कल रविवार को आंकड़ों को संशोधित कर 275 लोगों के मरने के सूचना दी थी। इतना ही नहीं दावा किया था कि कुछ शव 2 बार गिने गए थे। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि घटना में उनके राज्य के 61 लोग मारे गए हैं और साथ ही 182 लोग अभी भी लापता हैं।

बालासोर हादसे पर आया रेलवे बोर्ड का बयान, जानिए क्या कहा

Advertisement