Advertisement

Bihar News: कब्र में दफ़न शराब की बोतलें, जनाजा देख पुलिस के उड़े होश

पटना: बिहार में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद शराब के तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर तस्करी के मामले सामने आते हैं तो कभी आधी रात को श्मशान घाट में शराब बनाने की खबर सामने आती है। भले ही पुलिस ने शराब माफियाओं पर नकेल कसना जारी रखा हो […]

Advertisement
Bihar News: कब्र में दफ़न शराब की बोतलें, जनाजा देख पुलिस के उड़े होश
  • June 5, 2023 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद शराब के तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी गाड़ियों में तहखाना बनाकर तस्करी के मामले सामने आते हैं तो कभी आधी रात को श्मशान घाट में शराब बनाने की खबर सामने आती है। भले ही पुलिस ने शराब माफियाओं पर नकेल कसना जारी रखा हो और हर रोज़ शराब की खेप पकड़े जाने की खबरें आ रही हों, फिर भी माफिया और शराब तस्कर टस से मस नहीं हुए हैं। बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगाने वाले शराब का कारोबार कर चांदी पीटने में लगे हैं।

 

➨ कब्रिस्तान में दफन शराब की बोरियां

रोहतास में शराब तस्करी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सासाराम के दरीगांव में शराब कारोबारी पुराने कब्रिस्तान में छिपाकर शराब बेचते थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दरिगांव के पास अलवन खां के रौजा के पास पुराने कब्रिस्तान का है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कब्रिस्तान में महुआ शराब रखी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक ये वहां मुस्लिम समुदाय के अंतिम संस्कार के लिए आए होंगे और कब्रिस्तान में एक शव को दफनाने के लिए खुदाई चल रही थी। इसी बीच कब्र में शराब से भरी बोरियां देखने को मिलीं।

 

➨ नज़ारा देख आग-बबूला हुए लोग

कब्र से शराब की बोतलों से भरी बोरियां निकलते देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस अपने दस्ते के साथ कब्रिस्तान में पहुंची। पुलिस ने जगह से शराब का निपटान लिया और मामला दर्ज किया और फिर छानबीन शुरू की। वहीं कब्रिस्तान से शराब की खेप बरामद होने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में जमकर गुस्सा है। लोग पुलिस से एक्शन की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस इस मामले में बात करने से बचती नज़र आती है।

 

➨ शराबबंदी के बावजूद शराब कैसे मिलती है?

बिहार समेत तमान राज्यों में शराबबंदी कानून होने के बावजूद शराब की बरामदगी के मामले हमेशा सामने आते रहते हैं। कई जगहों पर प्रशासनिक लापरवाही के चलते धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। कई जगहों पर अधिकारियों की अनदेखी इसका मुख्य कारण है। कुछ जगहों पर अधिकारी और मुखिया भी सेंधमारी करते हैं। इन्हीं कारणों से बिहार जैसे राज्यों में शराबबंदी का कोई मतलब नहीं बनता। दिखावे के लिए चंद लोगों पर कार्रवाई हो जाती है, लेकिन अधिकारी और नेता हमेशा बेदाग ही रहते हैं और उनपर कोई सवाल नहीं उठाता।

 

साथ ही आपको बता दें, बिहार में यूपी और झारखंड के बॉर्डर से शराब की तस्करी की जाती है। स्टेट लाइन पर कुछ जगहों पर कड़े इंतजाम हैं, लेकिन कई जगह ऐसी भी हैं, जहां तस्करी रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं है।

 

• भारत में शराबबंदी वाले राज्य

गुजरात
बिहार
मिजोरम
नागालैंड
लक्षद्वीप

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement