Advertisement

मलयालम एक्टर Kollam Sudhi का 39 साल की उम्र में निधन, कार हादसे में हुई मौत

मुंबई: मलयालम अभिनेता और टेलीविजन पर्सनैलिटी कोल्लम सुधी का आज सोमवार (5 जून) को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. एक्टर 39 वर्ष के थे. पुलिस का कहना है कि आज सोमवार सुबह कोल्लम जिस कार से सफर कर रहे थे वह बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहीं इस कार एक्सीडेंट में अन्य […]

Advertisement
मलयालम एक्टर Kollam Sudhi का 39 साल की उम्र में निधन, कार हादसे में हुई मौत
  • June 5, 2023 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मलयालम अभिनेता और टेलीविजन पर्सनैलिटी कोल्लम सुधी का आज सोमवार (5 जून) को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. एक्टर 39 वर्ष के थे. पुलिस का कहना है कि आज सोमवार सुबह कोल्लम जिस कार से सफर कर रहे थे वह बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहीं इस कार एक्सीडेंट में अन्य 3 आर्टिस्ट को चोटें आई हैं.

इवेंट के बाद मिमिक्री कलाकार संग घर जा रहे थे कोल्लम सुधी

जानकारी के अनुसार, मशहूर एक्टर कोल्लम सुधी और मिमिक्री आर्टिस्ट वातकारा में एक इवेंट पूरा करने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में सुधी के सिर में गंभीर चोट आई थी. एक्टर को कोडुंगल्लूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचकर उन्होंने अपने प्राण दिए. घायल हुए लोगों का कोडुंगल्लुर के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Actor Kollam Sudhi dies : സുധി ഇരുന്നത് മുന്‍ സീറ്റില്‍; പരിക്കേറ്റ  നടന്മാരെ എറണാകുളത്തേക്ക് മാറ്റി, ബിനു അടിമാലി നിരീക്ഷണത്തിൽ

कोल्लम सुधी की गाड़ी का ट्रक से हुआ था हादसा

वहीं पुलिस का कहना है कि कार में 39 वर्ष के सुधी, उल्लास अरूर, बिनु आदिमाली और महेश सवार थे. बता दें कि इनकी गाड़ी कैपमंगलम में सुबह साढ़े 4 बजे एक ट्रक से टकरा गई थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि ये एक आमने-सामने की टक्कर थी.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुधी के निधन पर जताया दुख

वहीं कोल्लम सुधी के निधन की खबर से पूरी मलायम इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं. इतना ही नहीं कई सेलेब्स और फैंस ने अभिनेता को श्रद्धांजली दी है. इस दौरान सीएम पिनाराई विजयन ने सुधी की मौत पर शोक जाहिर किया है. इसके अलावा अभिनेता कलाभवन शाजोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टर को श्रद्धांजली दी है. उन्होंने लिखा- एक प्यारे दोस्त के लिए..संवेदनए.

बालासोर हादसे पर आया रेलवे बोर्ड का बयान, जानिए क्या कहा

Advertisement