भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है। फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा […]
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है। फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है। हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
इसी बीच जानकारी है कि बालासोर हादसे में जान गंवाने वाले 151 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है। शवों के पहचान होने के बाद जरूरी कागजाती कार्रवाई करने के बाद परिवारों को शव दे दिए गए है। वहीं शवों को ले जाने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा निशुल्क व्यवस्था की गई है।
#WATCH | We visited all the hospitals in Odisha where patients have been admitted. We could not find anyone from Tamil Nadu. Of the 8 people (who were untraceable), 2 have been traced and are safe. We are unable to reach to 6 people but co-travellers said they are safe: Tamil… pic.twitter.com/7NIGmD0sl9
— ANI (@ANI) June 5, 2023
बालासोर एक्सीडेंट के बाद तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन ओडिशा पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राज्य के सभी अस्पतालों में वह चेक कर चुके हैं। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु के किसी नागरिक का शव नहीं मिला है। इस ट्रेन में हमारे राज्य के आठ लोग सवार थे, इनमें से दो को ट्रेस कर लिया गया है। बाकी छह लोगों को हम तलाश रहे हैं। हालांकि उनके सहयात्रियों ने कहा है कि वह सुरक्षित है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है ना कि रेल दुर्घटनाओं की।