Advertisement

बालासोर ट्रेन हादसा: अभी तक 151 शवों की हुई पहचान, 275 लोगों की हुई थी मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है। फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा […]

Advertisement
बालासोर ट्रेन हादसा: अभी तक 151 शवों की हुई पहचान, 275 लोगों की हुई थी मौत
  • June 5, 2023 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है। फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है। वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है। हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।

151 शवों की हुई पहचान

इसी बीच जानकारी है कि बालासोर हादसे में जान गंवाने वाले 151 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है। शवों के पहचान होने के बाद जरूरी कागजाती कार्रवाई करने के बाद परिवारों को शव दे दिए गए है। वहीं शवों को ले जाने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा निशुल्क व्यवस्था की गई है।

ओडिशा पहुंचे उदयनिधि स्टालिन

बालासोर एक्सीडेंट के बाद तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन ओडिशा पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राज्य के सभी अस्पतालों में वह चेक कर चुके हैं। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु के किसी नागरिक का शव नहीं मिला है। इस ट्रेन में हमारे राज्य के आठ लोग सवार थे, इनमें से दो को ट्रेस कर लिया गया है। बाकी छह लोगों को हम तलाश रहे हैं। हालांकि उनके सहयात्रियों ने कहा है कि वह सुरक्षित है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है ना कि रेल दुर्घटनाओं की।

Advertisement