लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून भारत में अल्पसंख्यकों के प्रति बढ़ती असहिष्णुता की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर सकते हैं. ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हेमंड ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्रिटेन सरकार भारत में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर चिंतित है.
हेमंड ने बताया कि मूडीज की रिपोर्ट के बाद डेविड कैमरून इन बातों को लेकर चिंतित हैं और इस संबंध में मोदी से बात करने वाले हैं. कैमरून का मानना है कि इन घटनाओं से मोदी के विकास के प्लान पर प्रभाव पड़ना तय है इसलिए इन पर चर्चा की जानी चाहिए. हेमंड ने कहा कि मूडीज की रिपोर्ट के बाद मोदी को अपने साथियों की ज़बान पर थोड़ा लगाम लगाना होगा नहीं तो उनकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय छवि को खतरा है. ब्रिटेन में एक बड़ी भारतीय कम्युनिटी रहती है इसलिए हम इसे लेकर खासे चिंतित भी हैं.