• होम
  • राज्य
  • बिहार: 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, महिला यात्री की मौत, 30 से अधिक घायल

बिहार: 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, महिला यात्री की मौत, 30 से अधिक घायल

पटना: बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह किसनीपट्टी नहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर एक बस पलट गई. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीस लोग घायल हो गए. उपचार के लिए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]

Bihar news
inkhbar News
  • June 4, 2023 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में रविवार सुबह किसनीपट्टी नहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर एक बस पलट गई. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीस लोग घायल हो गए. उपचार के लिए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतका की पहचान गुजरात के बड़ोदरा गांव के रहने वाले तनुभाई पटेल की पत्नी हंसा देवी (65) के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस सिलीगुड़ी से गया जा रही थी. इस दौरान बस चालक को नींद आने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “