नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा फिलहाल 288 पर जाकर रूक गया है. हादसे के बाद से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को खत्म कर दिया है. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में कुल 1175 यात्री घायल हुए थे, जिसमें से 793 डिस्चार्ज हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार […]
नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा फिलहाल 288 पर जाकर रूक गया है. हादसे के बाद से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को खत्म कर दिया है. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में कुल 1175 यात्री घायल हुए थे, जिसमें से 793 डिस्चार्ज हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 जून को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ओडिशा के दौरे पर रह सकते है. स्वास्थ्य मंत्री भुवनेश्वर एम्स और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. बालाोसर दुर्घटना के बाद अभी तक 140 से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
बालासोर ट्रेन दुर्घटना में दो सवारी गाड़ी और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई हैं. अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. रेल हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था जिसमें 800 लोगों को बचा लिया गया है. ओडिशा के प्रमुख सचिव ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है. घायलों का अस्पताल में इजाल चल रहा है.
बालासोर हादसे के बाद पीएम मोदी फुल एक्शन मोड में है. पीएम ने शनिवार सुबह को हाईलेवल मीटिंग की और शाम को हादसे वाली जगह जाकर हालात का जायजा लिया. पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लिया. पीएम ने कहा कि, ‘ कई लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये हादसा बहुत ही दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला है. घायलों के इलाज के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जिन लोगों ने अपने परिवार वालों को खोए हैं हम उनको वापस नहीं ला सकते लेकिन दुख में हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं. ‘ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘ बालासोर हादसा एक गंभीर घटना है, हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. ‘
ओडिशा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 288 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. बालासोर के बहगना बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक ही समय पर पहुंच गई, जबकि यहां पर इऩके आने के समय में करीब 3 घंटे का अंतर था. कल करीब 7 बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) और कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) बहानगा बजार स्टेशन के पास आमने-सामने से गुजरी, जहां पर ये भीषण हादसे का शिकार हो गईं.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?