Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बालासोर ट्रेन हादसे पर शिवसेना का बयान- ’21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना, जांच होनी चाहिए’

बालासोर ट्रेन हादसे पर शिवसेना का बयान- ’21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना, जांच होनी चाहिए’

नई दिल्ली। बालासोर ट्रेन हादसे पर शिवसेना ने बयान जारी किया है. शिवसेना नेता ने बोला है कि ये 21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना है, इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार को आत्ममंथन करने की जरुरत ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. […]

Advertisement
बालासोर ट्रेन हादसे पर शिवसेना का बयान- '21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना, जांच होनी चाहिए'
  • June 3, 2023 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बालासोर ट्रेन हादसे पर शिवसेना ने बयान जारी किया है. शिवसेना नेता ने बोला है कि ये 21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना है, इसकी जांच होनी चाहिए.

सरकार को आत्ममंथन करने की जरुरत

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. इस वीभत्स हादसे के बाद विपक्ष की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि, ‘ रेल हादसे की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. ये 21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. मैं इस घटना पर राजनीति नहीं करुंगी लेकिन सरकार को इसपर आत्ममंथन करने की जरुरत है.’

एक्शन में पीएम मोदी

बालासोर हादसे के बाद पीएम मोदी फुल एक्शन मोड में है. पीएम ने शनिवार सुबह को हाईलेवल मीटिंग की और शाम को हादसे वाली जगह जाकर हालात का जायजा लिया. पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लिया. पीएम ने कहा कि, ‘ कई लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये हादसा बहुत ही दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला है. घायलों के इलाज के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जिन लोगों ने अपने परिवार वालों को खोए हैं हम उनको वापस नहीं ला सकते लेकिन दुख में हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं. ‘ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘ बालासोर हादसा एक गंभीर घटना है, हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जो दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. ‘

ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दुर्घटना में दो सवारी गाड़ी और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई हैं. अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि बालासोर हादसे में बंगाल के 31 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य के करीब 550 लोग घायल हुए हैं. बंगाल के 25 घायलों का इलाज ओडिशा के अस्पताल में चल रहा है.

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

Advertisement