Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बहगना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के पहुंचने में 3 घंटे का था अंतर, फिर भी एक साथ आ गई

बहगना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के पहुंचने में 3 घंटे का था अंतर, फिर भी एक साथ आ गई

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी का भीषड़ एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 280 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. बालासोर के बहगना बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक ही समय पर पहुंच गई, जबकि यहां पर […]

Advertisement
बहगना स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के पहुचंने में 3 घंटे का था अंतर, फिर भी एक साथ आ गई
  • June 3, 2023 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी का भीषड़ एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 280 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. बालासोर के बहगना बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक ही समय पर पहुंच गई, जबकि यहां पर इऩके आने के समय में करीब 3 घंटे का अंतर था.

बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट

बता दें कि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) 1 जून को बेंगलुरु के यशवंतपुर से सुबह 7.30 बजे चली थी. इस ट्रेन को जून की शाम को लगभग 8 बजे हावड़ा पहुंचना था. लेकिन ये अपने समय से 3.30 घंटे देरी से चल रही थी, जिसके कारण 6.30 बजे ये भद्रक पहुंची. भद्रक के बाद अगला स्टेशन बालासोर का था. बालासोर में ट्रेन को 4 घंटे की देरी से करीब 7.52 बजे पहुचंने वाली थी.

कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) का रूट

दूसरी तरफ कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) 2 जून को दोपहर 3.20 बजे हावड़ा से चेन्नई के लिए रवाना हुई. इसको अपने अंतिम स्टेशन चेन्नई सेंट्रल पर 3 जून को शाम 4.50 बजे पहुचंना था. ये अपने समय से 6.37 बजे बालासोल स्टेशन पहुंची और इसका अगला स्टेशन भद्रक था, जहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस को 7.40 बजे पहुंचना था.

बहनगा स्टेशन के पास हादसे का शिकार हुई ट्रेन

गौरतलब है कि कल करीब 7 बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) और कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) बहानगा बजार स्टेशन के पास आमने-सामने से गुजरी, जहां पर ये भीषण हादसे का शिकार हो गईं.

 


Advertisement