नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 मौते हो चुकी हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. अब इस हादसे की सयुंक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें हादसे की वजह बताई गई है. जांच रिपोर्ट में पता चला ऐसे हुआ भीषण ट्रेन हादसा बालासोर […]
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 मौते हो चुकी हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. अब इस हादसे की सयुंक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें हादसे की वजह बताई गई है.
बालासोर ट्रेन हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में सिग्नल की खामी को एक्सीडेंट की प्रमुख वजह बताई गई है. बता दें कि ये हादसा शाम 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन पास हुआ. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बहानगा स्टेशन के आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. ठीक इसी समय हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और इसका इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. इसके बाद कोरोमंडल की कई बोगियां तीसरे ट्रैक पर जाकर गिर गई. इस ट्रैक पर हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ट्रेन आ रही थी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई।
बता दें कि कल रात शाम 7 बजे ट्रेन हादसे के एक घंटे बाद करीब बालासोर हादसे की पटरी से उतरने की खबर सामने आई. वहीं कुछ देर बाद दूसरी ट्रेन के डिरेल होने का पता चला. रात करीब 10 बजे ये साफ हुआ कि दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हुए हैं.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?