Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुरुग्राम: फर्जी कॉल सेंटर से ठगे जा रहे थे विदेशी, सात गिरफ्तार

गुरुग्राम: फर्जी कॉल सेंटर से ठगे जा रहे थे विदेशी, सात गिरफ्तार

चण्डीगढ़: गुरुग्राम के सेक्टर 67 क्षेत्र में एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है. इस सिलसिले में गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध टीम ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि वे विदेशी नागरिकों को पैसे ठगते थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने बीते शुक्रवार को बताया […]

Advertisement
fake call centre
  • June 3, 2023 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चण्डीगढ़: गुरुग्राम के सेक्टर 67 क्षेत्र में एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है. इस सिलसिले में गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध टीम ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि वे विदेशी नागरिकों को पैसे ठगते थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने बीते शुक्रवार को बताया कि वे अधिकतर अमेजन, नॉर्टन और पेपाल के तकनीकी मदद प्रतिनिधि बनकर नकली ईमेल भेजकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को निशाना बनाता था।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 35 वर्षीय अभिषेक गुप्ता, 32 वर्षीय सुमित, 32 वर्षीय मोहम्मद आदिल, 30 वर्षीय अभिषेक मिश्रा, 28 वर्षीय शेख इब्राहिम और 38 वर्षीय मोहम्मद जफर इकबाल के रूप में हुई है. वहीं इस संबंध में एसीपी विपिन अह्लावत ने बताया कि बिना किसी वैध लाइसेंस के कॉल सेंटर चलाने के एवज में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आरोपों को अरेस्ट किया गया है।

लोगो से ऐसे करता था ठगी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया और यूएसए के नागरिकों का टेलीग्राम ऐप के माध्यम से मांगते थे. वहीं अमेजॉन, नॉर्टन, पेपाल के अनऑथराइज्ड चार्ज के रिफंड देने के लिए 4 हजार से अधिक विदेशी लोगों को ईमेल के जरिए टोल फ्री नंबर भेजते थे. टोल फ्री नंबर पर कॉल आने के बाद ग्राहक के कंप्यूटर में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवा कर उनके कंप्यूटर का एक्सेस लेता था।

वहीं ग्राहक के कंप्यूटर की स्क्रीन को काला कर उनके बैंक खातों में अधिक राशि दिखाया जाता था. इस सर्विस के नाम पर बिट कॉइन के जरिए 250 डॉलर से अधिक चार्ज लेने के नाम पर ठगी करते थे. इतना ही नहीं ग्राहक को गुमराह करके उनसे गूगल प्ले, टारगेट, इबे और एप्पल के गिफ्ट कार्ड खरीदवाकर उनके नंबर सेव कर लेते थे।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement