भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 233 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई […]
भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 233 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है. पीड़ितों की सहायता के लिए मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. बता दें कि ये हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से हुआ है. इतना ही नहीं इस दुर्घटना के समय ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इस हादसे के भयानक मंजर के बारे में बताया है.
एक यात्री का कहना है कि हादसे के समय वह सो रहा था, जैसे ही ट्रेन पलटी तो उसकी आंख खुल गई. उसने कहा कि मेरे ऊपर 10-15 लोग पड़े हुए थे. मैं नीचे दबा हुआ था, इस हादसे के दौरान मुझे हाथ-पांव पर चोट लगी है…उसके बाद किसी तरह बाहर आकर मैंने देखा कि तमाम लोग वहां मरे पड़े थे. मैंने देखा कि किसी शख्स का हाथ कटा हुआ था, किसी का पैर कटा हुआ था. ये बेहद भयानक मंजर था.
#WATCH | Balasore, Odisha: A passenger who was in one of the derailed trains tells about the moment when the horrific train accident took place leaving hundreds injured so far. pic.twitter.com/z9MWc0T5mA
— ANI (@ANI) June 2, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और फिर दूसरी पटरी पर जा गिरे. अधिकारी का कहना है कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए और साथ ही इसके डिब्बे भी पलट गए.
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है. जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं, जबकि कइयों का रुट बदला गया है. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने इस भयानक ट्रेन हादसे पर शोक जाहिर किया है. वहीं रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा है.