Advertisement

Odisa Coromandel Express हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 50, 350 लोग घायल

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. इस हादसे में 350 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बहनागा स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा […]

Advertisement
Odisa Coromandel Express हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 50, 350 लोग घायल
  • June 2, 2023 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. इस हादसे में 350 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बहनागा स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई जिसके बाद ये हादसा हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. अब सवाल ये उठता है कि आखिर इतना भीषण हादसा किस वजह से हुआ है.

सिग्नल खराब होने की वजह से हुई टक्कर?

इस हादसे को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दोनों गाड़ियों की टक्कर बड़ी लापरवाही की वजह से हुई है. दरअसल दोनों ट्रेनें आमने-सामने आ गई थीं जिस वजह से ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि उस रूट पर सिग्नल खराब होने की वजह से दोनों ट्रेनों में ये भिड़ंत हुई थी. जिसके बाद एक ही पटरी पर चलने वाली ट्रेनों की टक्कर की वजह से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन बुरी तरह पलट गई.

10 लाख की सहायता राशि देगा रेलवे

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रेलवे दुर्घटना पीड़ितों की मृत्यु के मामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेलवे की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही मामूली चोट वाले लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.

द्रौपदी मुर्मू ने किया ये ट्वीट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है। मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

 

Advertisement