क्या है अखंड भारत की अवधारणा जिसपर पाकिस्तान-नेपाल को लगी मिर्ची?

नई दिल्ली: इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिनों के लिए भारत के दौरे पर आए हैं. उनके दौरे के बीच नए संसद भवन में लगाई गई अखंड भारत की तस्वीर पर नया विवाद शुरू हो गया है. बवाल शुरू होने के साथ आपका ये जान लेना जरूरी है कि क्या […]

Advertisement
क्या है अखंड भारत की अवधारणा जिसपर पाकिस्तान-नेपाल को लगी मिर्ची?

Riya Kumari

  • June 2, 2023 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिनों के लिए भारत के दौरे पर आए हैं. उनके दौरे के बीच नए संसद भवन में लगाई गई अखंड भारत की तस्वीर पर नया विवाद शुरू हो गया है. बवाल शुरू होने के साथ आपका ये जान लेना जरूरी है कि क्या है ‘अखंड भारत’ की अवधारणा.

 

वायरल हुई अखंड भारत की तस्वीर

दरअसल 28 मई को देश को नए संसद भवन की सौगात मिली थी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. नई संसद के अंदर से कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें से संसद की दीवारों पर बनी अखंड भारत की तस्वीर भी थी. ये तस्वीर असल में एक भित्ति चित्र है जिसे ‘अखंड भारत’ का नक्शा बताया गया है. इसमें गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी (नेपाल) को भी हिंदुस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. अब नेपाल के राजनीतिक दल इस अखंड भारत की तस्वीर से नाराज़ नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भी इस मानचित्र को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

क्या है अखंड भारत का अवधारणा?

बता दें, अखंड भारत एक एकीकृत भारत की अवधारणा है जिसमें भारत का प्राचीन रूप दिखाया गया है. इस शब्द को एकीकृत भारत की अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अखंड भारत के अंतर्गत वर्तमान अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका आया करते थे. इस अवधारणा के अनुसार ये सभी देश मिलकर एक ही देश बनाते हैं जो अखंड भारत है. भाजपा के संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एजेंडे में अखंड भारत को हमेशा से ऊपर रखा गया है. RSS के अनुसार ‘अखंड भारत’ में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और तिब्बत शामिल है जिन्हें हिंदू सांस्कृतिक समानताओं के आधार पर एक राष्ट्र का रूप दिया जाना है.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement