Advertisement

सोशल मीडिया पर Swara Bhaskar की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों हो रहा बवाल?

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर उन सितारों में से एक हैं जिनका जीवन विवादों के इर्द-गिर्द घूमता रहता है. फिल्मों की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ की, फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटते हैं. अभिनेत्री ने इसी साल जनवरी में सपा नेता फहद अहमद से […]

Advertisement
सोशल मीडिया पर Swara Bhaskar की प्रेग्नेंसी को लेकर क्यों हो रहा बवाल?
  • June 1, 2023 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर उन सितारों में से एक हैं जिनका जीवन विवादों के इर्द-गिर्द घूमता रहता है. फिल्मों की बात हो या फिर पर्सनल लाइफ की, फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटते हैं. अभिनेत्री ने इसी साल जनवरी में सपा नेता फहद अहमद से शादी रचाई थी. दोनों की शादी की ख़बरों से अचानक सोशल मीडिया हिल गया था. एक बार फिर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल ट्विटर पर कुछ लोग अभिनेत्री को प्रेग्नेंट बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है इस खबर की सच्चाई.

फेक है प्रेग्नेंसी की खबर

सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. कई लोग उन्हें प्रेग्नेंट बता रहे हैं. कई यूज़र्स ने ट्वीट किया है कि अभिनेत्री शादी के केवल चार महीने बाद गुड न्यूज़ देने जा रही हैं. हालांकि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि इन फेक ख़बरों का सिलसिला शुरू कैसे हुआ.

ऐसे फैली फेक न्यूज़

दरअसल हुआ यूं कि एक एडिटेड ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. किसी यूज़र ने एक न्यूज़ चैनल का स्क्रीन शॉट साझा किया था जिसमें लिखा हुआ था कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं. इसमें दावा किया गया था कि इस खबर को खुद फहद ने कंफर्म किया है और वह जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी. इसके बाद ट्विटर पर यूज़र्स ने कमेंट की बाढ़ आ गई. हर कोई सवाल करने लगा कि क्या वाकई स्वरा भास्कर गुड न्यूज़ देने जा रहे हैं? हालांकि फहद ने इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी थी. ये खबर झूठी थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी देर तक बवाल हुआ. लोग इस खबर पर अलग-अलग रिएक्शन देने लगे. बता दें, महज चार महीने पहले ही अभिनेत्री की शादी हुई है.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement