Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: बढ़ीं इमरान खान की मुश्किलें, PTI अध्यक्ष परवेज इलाही लाहौर में अरेस्ट

Pakistan: बढ़ीं इमरान खान की मुश्किलें, PTI अध्यक्ष परवेज इलाही लाहौर में अरेस्ट

नई दिल्ली: एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं जहां उनकी पार्टी PTI को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को PTI अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज़ इलाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी लाहौर में की गई है. बता दें, इससे पहले बुधवार […]

Advertisement
Pakistan: बढ़ीं इमरान खान की मुश्किलें, PTI अध्यक्ष परवेज इलाही लाहौर में अरेस्ट
  • June 1, 2023 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं जहां उनकी पार्टी PTI को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को PTI अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज़ इलाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी लाहौर में की गई है. बता दें, इससे पहले बुधवार को इमरान खान की पार्टी से ही नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार हुए पूर्व मुख्यमंत्री

दरअसल 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हुई हिंसा मामले में PTI के कई नेताओं और समर्थकों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अब तक कई PTI नेता गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं जहां अब पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही पर प्रशासन का शिकंजा कसा है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार होने वाले PTI नेताओं पर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किसी न किसी रूप में 9 मई को पाकिस्तान में हुई हिंसा में संलिप्त होने के आरोप हैं. बता दें, अब तक पाकिस्तान में 50 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया गया है जिनपर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है.

तीन दिन बढ़ाई गई जमानत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI मुखिया इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में एक बार फिर कोर्ट से राहत मिली है. अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की जमानत बढ़ा दी गई है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की जमानत अगले तीन दिन के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने इमरान खान को संबंधित अदालत में जाने के निर्देश दिए हैं. न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने बुधवार को ये आदेश जारी किया है.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement