Advertisement

आलिया भट्ट के नाना का हुआ निधन, तबियत खराब सुनकर एयरपोर्ट से वापस लौटी थीं एक्ट्रेस

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान का एक लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है. उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है.   […]

Advertisement
आलिया भट्ट के नाना का हुआ निधन, तबियत खराब सुनकर एयरपोर्ट से वापस लौटी थीं एक्ट्रेस
  • June 1, 2023 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान का एक लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है. उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

Alia Bhatt was in tears when grandfather N Razdan arrived in a wheelchair at the wedding | Filmfare.com

 

दरअसल एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता नरेंद्रनाथ राजदान के निधन की दुखभरी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। सोनी राजदान ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की शेयर कर लिखा डैडी, साथ में एक दिल टूटने वाले इमोटिकॉन भी लगाया।

सोनी राजदान ने कहा- पापा फिर मिलेंगे, आलिया बोलीं- आपने आखिरी क्षण जीवन से  प्यार किया | Alia Bhatt Grandfather Death; Narendranath Razdan | Soni Razdan  - Dainik Bhaskar

आलिया भट्ट ने शेयर की पोस्ट

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक चौंका देने वाला वीडियो शेयर कर कहां है कि उनके नानाजी का निधन हो चुका है। इतना ही नहीं उनके बारे में एक नोट भी शेयर किया है। वीडियो में हम उन्हें अपने 92वें जन्मदिन का केक काटते हुए और साथ ही रणबीर कपूर के साथ नजर आते हैं।

Alia Bhatt celebrated grandpa's birthday in style : The Tribune India

नहीं रहे आलिया भट्ट के नाना

आलिया भट्ट शेयर कर कहा है कि- मेरे दादाजी. मेरे हीरो, 93 तक गोल्फ खेले और 93 की उम्र तक काम किया। सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया। बेहतरीन कहानियां सुनाईं। इतना ही नहीं वायलिन भी बजाया है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट को जब अपने नाना की तबियत खराब होने का पता चला था उस वक्त वह आईफा अवॉर्ड के लिए जा रही थीं. लेकिन अपने नाना की तबियत खराब की ख़बर सुनकर पता लगते ही कि वे एयरपोर्ट से वापस लौट आई थीं.

 

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- कुछ लोगों का बस चले तो भगवान को भी समझा दें

Advertisement