UP: बुलंदशहर में अराजक तत्वों ने मंदिरों को बनाया निशाना, खंडित की कई मूर्तियां, मचा बवाल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंदिरों को निशाना बनाए जाने की खबर सामने आई है. यहां अराजक तत्वों ने एक गांव के 4 मंदिरों की मूर्तियों खंडित कर दिया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है. मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठन भी […]

Advertisement
UP: बुलंदशहर में अराजक तत्वों ने मंदिरों को बनाया निशाना, खंडित की कई मूर्तियां, मचा बवाल

Vaibhav Mishra

  • June 1, 2023 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंदिरों को निशाना बनाए जाने की खबर सामने आई है. यहां अराजक तत्वों ने एक गांव के 4 मंदिरों की मूर्तियों खंडित कर दिया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है. मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठन भी गांव पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि अज्ञात अराजतक तत्वों ने गांव में माहौल बिगाड़ने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया है.

भारी पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक के आला अधिकारी गांव पहुंच गए हैं. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पीएसी भी बुलाई गई है. बता दें कि यह घटना बुलंदशहर के गुलावठी के बराल गांव की है. यहां 4 अलग-अलग मंदिरों की 12 से अधिक मूर्तियों को खंडित किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मंदिर को सील कर दिया है. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा.

Advertisement