Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh: फ़ोन के लिए डैम का पानी बहाने वाले अफसर पर 53000 का जुर्माना

Chhattisgarh: फ़ोन के लिए डैम का पानी बहाने वाले अफसर पर 53000 का जुर्माना

रायपुर: कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ फ़ूड इंस्पेक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जिसमें फ़ूड इंस्पेक्टर ने अपना महंगा फ़ोन ढूंढने के लिए डैम से बिना इज़ाज़त 41 लाख लीटर पानी बहा दिया था. अब इस मामले में फ़ूड इंस्पेक्टर के सीनियर पर भी गाज गिरी है.   अनुमति देने वाले अधिकारी पर गिरी गाज […]

Advertisement
Chhattisgarh: फ़ोन के लिए डैम का पानी बहाने वाले अफसर पर 53000 का जुर्माना
  • May 31, 2023 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ फ़ूड इंस्पेक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जिसमें फ़ूड इंस्पेक्टर ने अपना महंगा फ़ोन ढूंढने के लिए डैम से बिना इज़ाज़त 41 लाख लीटर पानी बहा दिया था. अब इस मामले में फ़ूड इंस्पेक्टर के सीनियर पर भी गाज गिरी है.

 

अनुमति देने वाले अधिकारी पर गिरी गाज

दरअसल अधिकारी ने फ़ूड इंस्पेक्टर को केवल पांच फ़ीट तक ही पानी खाली करने की अनुमति दी थी. अनुमति देने वाले अधिकारी पर अब 53 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इंद्रावती परियोजना के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आरके धीवर से भी इससे पहले पत्र लिखकर पूछा जा चुका है कि क्यों ना व्यर्थ हुए पानी की कीमत उनके वेतन से वसूली जाए? 26 मई को इंजीनियर आरके धीवर को जो नोटिस जारी किया गया है उसमें लिखा है कि गर्मियों के दौरान सिंचाई से लेकर अन्य उद्देश्यों के लिए सभी जलाशयों में पानी जरूरी होता है इस बात की जानकारी सभी को होती है.

सेल्फी लेते समय गिरा था फ़ोन

बता दें, ये पूरा मामला कांकेर जिले के कोलीबेड़ा ब्लॉक के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास की सेल्फी से शुरू होता है. जब वह खेरकट्टा बांध के परालकोट जलाशय में अपने कुछ दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद ले रहे थे तब सेल्फी लेते समय उनका फ़ोन गलती से डैम में गिर गया. इस फ़ोन की कीमत 1 लाख रुपये थी जिसके लिए वेस्ट वीयर के स्टिलिंग बेसिन से बिना किसी झिझक के 41 से 42 लाख लीटर पानी बहा दिया गया. इसके लिए फ़ूड इंस्पेक्टर ने चार दिनों तक लगातार 30 एचपी के दो बड़े डीजल पंप चलाए थे. ये पानी 1,500 एकड़ खेत की सिंचाई के लिए पर्याप्त था जो केवल एक मोबाईल फ़ोन की तलाश में बहा दिया गया. अब जब मामला सामने आया है तो ऊपर से लेकर नीचे तक हर एक अधिकारी पर गाज गिरती नज़र आ रही है.

10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत

Advertisement