Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां टिमरनी थाना क्षेत्र में नौसर गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे गाड़ी में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो […]

Advertisement
मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चार लोग जिंदा जले
  • May 31, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां टिमरनी थाना क्षेत्र में नौसर गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे गाड़ी में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. चश्मदीदों ने बताया कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं.

मृतकों की हुई पहचान

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा, अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, आदर्श पिता गोली चौधरी शामिल हैं. सभी मृतक हरदा जिले के बरकला चारखेड़ा निवासी थे. बताया जा रहा है कि राकेश कुशवाहा और शिवानी की शादी छह महीने पहले ही हुई थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement