Advertisement

IPL : आईपीएल जीतने वाली टीम को मिले 20 करोड़, हारने वालों को इतना इनाम

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. सोमवार रात अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास को […]

Advertisement
IPL : आईपीएल जीतने वाली टीम को मिले 20 करोड़, हारने वालों को इतना इनाम
  • May 30, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. सोमवार रात अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह के अटकलें चल रही थीं. हालांकि, सीएसके के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने खुद ही संन्यास से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे फिलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं.

चेन्नई को मिले 20 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे है. आईपीएल में विजेता टीम यानी चेन्नई को 20 करोड़ रुपये मिले है. वहीं हारने वाली टीम गुजरात को 13 करोड़ रुपये मिले है. इस कड़ी में तीसरे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा भी खिलाड़ियों को बहुत सारे खिताब मिले है. इमरिंजग प्लेयर जीतने वाले खिलाड़ को 20 लाख रुपये मिले है वहीं मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ दी सीजन वाले खिलाड़ी को 12 लाख रुपये मिले.

शुभमन गिल को मिला ऑरेंज कप

गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाए है. गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए और ऑरेंज कप का खिताब जीता . उन्हें 15 लाख रुपये मिले. वहीं पर्पल कैप का खिताब गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला. शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लिए और उन्हें भी 15 लाख रुपये मिले. इस आईपीएल में कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये की थी.

 

Advertisement