Advertisement

Sakshi Murder Case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: 28 फरवरी की रात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए वीभत्स हत्याकांड को लेकर एक बार फिर देश दहशत में है. जहां इस मामले में पुलिस और प्रशासन दोनों ही काफी सक्रिय नज़र आ रहा है. इसी सक्रियता की बदौलत सरेराह 16 वर्षीय साक्षी की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले साहिल […]

Advertisement
Sakshi Murder Case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
  • May 30, 2023 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 28 फरवरी की रात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए वीभत्स हत्याकांड को लेकर एक बार फिर देश दहशत में है. जहां इस मामले में पुलिस और प्रशासन दोनों ही काफी सक्रिय नज़र आ रहा है. इसी सक्रियता की बदौलत सरेराह 16 वर्षीय साक्षी की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले साहिल को भी 18 घंटों की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस हत्याकांड की एक-एक कर कई परतें खुलती नज़र आ रही हैं.

दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पीड़िता के परिवार से मिलने उनके आवास पहुंची हैं.

परिवार से मिलेंगी मंत्री आतिशी

सीएम केजरीवाल ने इस मामले पर बयान दिया कि यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है। साथ ही दिल्ली सरकार लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी और हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि हमारी सरकार सुनिश्चित करेगी कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले। हम समग्र कानून व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं। सीएम केजरीवाल आगे कहते हैं कि मंत्री आतिशी जल्द ही परिवार से मिलने जाएंगी।

चंद घंटे पहले मां से हुई थी बात

बता दें, मौत के चंद घंटे पहले ही साक्षी ने मां से जल्द घर आने की बात कही थी। साथ ही वादा किया था कि वह परिवार का संबल बनेगी और मां का बेटा बनकर दिखाएगी। घटना से सन्न साक्षी की मां ने बताया कि वह पढ़-लिखकर वकील बनना चाहती थी।

रात 10:30 बजे मिली मौत की सूचना

रविवार दोपहर साक्षी को उसकी मां ने फोन कर घर आने के लिए कहा था। इस पर साक्षी ने कहा कि वह जल्द ही घर आ जाएगी। बताचीत के बाद मां सुबह होने का इंतजार कर रही थी, तभी रात करीब 10:30 बजे उसे मौत की सूचना मिली। इसके बाद से पूरा परिवार सदमे में है। बता दें, सोमवार को शाम साक्षी का शव देखकर मां फूट-फूटकर रोने लगी थी।

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement