नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चंदरपुर से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का आज सुबह निधन हो गया. धानोरकर किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. बालू धानोरकर के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस […]
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चंदरपुर से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का आज सुबह निधन हो गया. धानोरकर किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. बालू धानोरकर के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ नारायणराव धनोरकर के निधन से दुखी हूं। उन्हें हमेशा सार्वजनिक सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Saddened by the passing away of Lok Sabha MP from Chandrapur, Shri Balubhau Narayanrao Dhanorkar Ji. He will be remembered for his contribution to public service and empowering the poor. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर के निधन पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि चंद्रपुर महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद सुरेश नारायण धानोरकर के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वे जमीन से जुड़े हुए नेता थे. उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. उन्हें इस नुकसान से उबरने की शक्ति मिले.
Saddened to learn about the untimely passing away of Shri Suresh Narayan Dhanorkar, Congress MP (Lok Sabha) from Chandrapur Maharashtra. He was a grassroots leader.
Our deepest condolences to his family, friends and followers.
May they get the strength to overcome this loss. pic.twitter.com/gRO1ABPD4T
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 30, 2023
बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी थी. पहले उनका इलाज नागपुर में चल रहा था, लेकिन दो दिन पहले ही हालत बिगड़ने पर कांग्रेस सांसद को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था. पिछले दो दिनों से बालू धानोरकर वेंटीलेटर पर थे, इस बीच आज रात करीब 12 बजे उनका निधन हो गया. बता दें कि बालू धानोरकर के पिता नारायण धानोरकल का चार दिन पहले निधन हो गया था. कांग्रेस सांसद अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.