राहुल के समर्थन में आईं नयनतारा, बोलीं हो रहा है बदलाव

देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की भतीजी और लेखिका नयनतारा सहगल ने कहा है कि वे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बदली हुई भूमिका से काफी प्रभावित हैं. राहुल ने एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए निर्णय लिया है और यह निर्णय बदलाव का प्रतीक है.

Advertisement
राहुल के समर्थन में आईं नयनतारा, बोलीं हो रहा है बदलाव

Admin

  • November 6, 2015 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंडीगढ़. देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की भतीजी और लेखिका नयनतारा सहगल ने कहा है कि वे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बदली हुई भूमिका से काफी प्रभावित हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल ने एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए निर्णय लिया है और यह निर्णय बदलाव का प्रतीक है. 
 
चंडीगढ़ लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान जब नयनतारा से राहुल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों की तरह मैं भी यही सोचती थी कि राहुल राजनीति में नहीं आना चाहते हैं और उन्हें और कुछ करना चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी में उन्हें एक बड़ा बदलाव दिख रहा है.  
 
डीएनए में छपी ख़बर के मुताबिक़, इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैंने उन्हें बिहार चुनावों के दौरान बोलते देखा. उनका भाषण बहुत ही प्रभावी और तथ्यों पर आधारित था. शायद अब उन्होंने राजनीति में आने का पूरी तरह से निर्णय ले लिया है.
 
बता दें कि प्रसिद्ध लेखिका नयनतारा सहगल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की सांस्कृतिक विविधता कायम न रख पाने का आरोप लगाते हुए अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा चुकी हैं. 
 

Tags

Advertisement