नई दिल्ली: दिल्ली में 16 साल की बच्ची (साक्षी) की हत्या के मामले में आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें, ये सनसनी खेज वारदात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की है जब आरोपी साहिल मृतका साक्षी को चाकू से गोदकर और पत्थर मारकर फरार […]
नई दिल्ली: दिल्ली में 16 साल की बच्ची (साक्षी) की हत्या के मामले में आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें, ये सनसनी खेज वारदात दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके की है जब आरोपी साहिल मृतका साक्षी को चाकू से गोदकर और पत्थर मारकर फरार हो गया था. इस दर्दनाक वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साहिल इस खौफनाक वारदात को अंजाम देता साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है.
https://twitter.com/ani_digital/status/1663125147182612480?s=20
इस पूरी वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. जहां 16 साल की साक्षी की निर्मम हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस ने महज 18 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस समय सोशल मीडिया पर पूरी वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे साहिल साक्षी पर चाक़ू और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. हैवान बने साहिल ने साक्षी पर इतने वार किए कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
हैरानी की बात तो ये है कि साहिल ने इस वारदात को गली में अंजाम दिया जिस बीच कोई भी नाबालिग की मदद करने नहीं आया. इसके बाद साहिल आराम से मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जिसे अब बुलन्दशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं पुलिस की जांच में मृतका लड़की की पहचान 16 वर्ष की साक्षी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी. जांच के बाद पुलिस का कहना है कि साहिल और साक्षी के बीच संबंध थे. लेकिन कल रविवार (28 मई) को उनका झगड़ा हो गया था. बता दें कि जब साक्षी अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जा रही थी, तभी साहिल ने उसको गली में रोका और अचानक चाकू और पत्थर से कई वार करना शुरू कर दिया. वहीं अब साक्षी के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा
नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद