Advertisement
  • होम
  • top news
  • कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ बैठक से पहले CM गहलोत का पायलट पर निशाना, कहा- अपनी मर्जी से…

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ बैठक से पहले CM गहलोत का पायलट पर निशाना, कहा- अपनी मर्जी से…

जयपुर/नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तीनों राज्यों में गुटबाजी को खत्म करने और नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री के बीच सुलह कराने […]

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ बैठक से पहले CM गहलोत का पायलट पर निशाना, कहा- अपनी मर्जी से…
  • May 29, 2023 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर/नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तीनों राज्यों में गुटबाजी को खत्म करने और नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री के बीच सुलह कराने की कोशिश भी तेज हो गई है. आज दोनों नेताओं को हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली स्थित अपने आवास पर आज गहलोत और पायलट के साथ बैठक करेंगे. इस बीच मीटिंग से पहले सीएम गहलोत ने पायलट पर निशाना साधा है.

मैंने कांग्रेस में ऐसी परंपरा कभी नहीं देखी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी कांग्रेस पार्टी के अंदर ऐसी परंपरा नहीं देखी है कि कोई नेता मांगकर पद लेता है या फिर आलाकमान उससे पूछता है कि उसे कौन सा पद चाहिए. गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और आलाकमान इतना मजबूत है कि ऐसी नौबत कभी आएगी ही नहीं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कभी हुआ है और नहीं ही कभी होगा.

मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ हुई बैठक

बता दें कि, इससे पहले आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की. इस मीटिंग में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. गौरतलब है कि, इस साल के आखिरी में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस ने तीनों राज्यों में सरकार बनाई थी. हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी थी, फिलहाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में काबिज है.

Advertisement