Advertisement

बिहार: आपसी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, दो अस्पताल में भर्ती

पटना: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीते 28 मई को आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस गोलीबारी की घटना में खूंट वार्ड नंबर 9 के रहने वाले उमेश कुमार साह (44) को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल […]

Advertisement
बिहार: आपसी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, दो अस्पताल में भर्ती
  • May 29, 2023 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीते 28 मई को आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस गोलीबारी की घटना में खूंट वार्ड नंबर 9 के रहने वाले उमेश कुमार साह (44) को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल उमेश साह को चार गोली लगी है तो वहीं खूंट वार्ड नंबर 9 के रहने वाले भरत साह (36) को एक गोली लगी है। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल दोनों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए कहीं और रेफर कर दिया है।

घायल भरत साह ने क्या कहा

इस संबंध में घायल भरत साह ने बताया कि अभी तक हमसे कोई विवाद नहीं हुआ है. मेरे भैंस की रस्सी टूटने की वजह हम पास की दुकान पर रस्सी लेने गए थे और इसी बीच गांव के ही दलो साह अन्य लोगों के साथ पहुंचे और अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया, और इस दौरान एक गोली मेरी बांह में लगी है जिससे हम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

इस संबंध में जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए त्रिवेणीगंज हॉस्पिटल से रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दलो साह इससे पहले कई बार जेल जा चुके हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement