नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली है. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसे ही बदला रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मई का महीना खत्म होने के साथ तेज धूप भी छूमंतर हो […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली है. आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसे ही बदला रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मई का महीना खत्म होने के साथ तेज धूप भी छूमंतर हो गई. दिल्ली-NCR में कल रविवार (28 मई) की रात को तेज हवाओं के साथ बरसात हुई, जिसके कारण मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर, विजय चौक, संसद मार्ग और कनॉट प्लेस में रात को तेज बरसात देखने को मिली. इतना ही नहीं नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी बरसात देखने क मिली. वहीं बरसात का दौर 1-2 दिन और चलता रहेगा. इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों और नजदीकी क्षेत्रों में तेज बरसात के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका है. वहीं राज्य के इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 28, 2023
यूपी में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के अधिकतर क्षेत्रों में आज बरसात के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ राज्य का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बरसात के कारण कुछ इलाकों पर ऑरेंज और कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली निधेरा गढ़, बागेश्वर, अल्मोश के साथ कई जगहों में हल्की बरसात और बर्फबारी का अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक बिहार में आज सोमवार से आने वाले 5 दिनों तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. जिसके कारण लोगों को एक बार फिर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. साथ ही तेलंगाना, कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज बरसात की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश में हल्की बरसात होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि कई हिस्सों में 3 जून तक मौसम ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है.