नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. जब से खबर आई है कि नए संसद भवन का पीएम उद्घाटन करेंगे उसी के बाद से विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है. विपक्षी दलों का कहना है कि उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए. इसी बीच जेडीयू ने ऐलान […]
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. जब से खबर आई है कि नए संसद भवन का पीएम उद्घाटन करेंगे उसी के बाद से विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है. विपक्षी दलों का कहना है कि उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए. इसी बीच जेडीयू ने ऐलान कर दिया है कि 28 मई के दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के सामने एक दिन का उपवास रखने का फैसला किया है. इसी बीच जेडीयू के प्रवक्ता लल्लन सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी को देश के आदिवासी और दलित समुदाय से मांफी मांगनी चाहिए. लल्लन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जब दलित महिला को राष्ट्रपति बनाया था घूम-घूम कह रहे थे कि हमने दलित समुदाय को आगे बढ़ाने का काम किया है लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन के समय राष्ट्रपति को वंचित कर दिया.